बदायूं, फरवरी 15 -- बार की जगह पर‌ कब्जा करने की कोशिश के विरोध में जिला सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल के पहले दिन काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस घटना की शिकायत हाईकोर्ट और बार कौंसिल ऑफ यूपी की कर दी गई है । जिला सिविल वार एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाराशरी ने कहा कि उक्त जमीन जिला सिविल वार एसोसिएशन की है। तत्कालीन राज्यपाल ने आठ जनवरी 1918को स्थाई लाइसेंस द्वारा दी गई है। आरोप लगाया, जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जायेगा। कहा, बार जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं कर रहा, अधिवक्ताओं पर अनुचित दबाव‌ बनाने की कोशिश की गई। वाहन अंदर तक न जा सकें इसलिए लिये मिट्टी हटाई गई थी जिसे जबरदस्ती से रोका गया। एल्डर कमेटी के सदस्य अनवर आलम ने कहा कि उनके बाबा के उक्त स्थाई ल...