मुरादाबाद, जनवरी 16 -- सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन पर्चे बिके। सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में चुनाव अधिकारी मन्नान आजम हाशमी और सरफराज हुसैन एडवोकेट ने बताया कि सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सफदर रजा नकवी, अनिल कुमार अग्रवाल और रामावतार शर्मा चुनाव मैदान में आ गए हैं। उन्होंने पर्चे खरीद लिए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए खुर्शीद अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जुल्फिकार अली और कविता राजपूत, महासचिव पद के लिए हैदर अली और आकिल हुसैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए कपिल शर्मा और रियाजुद्दीन सहसचिव पद के लिए अनवर अली, गवर्निंग काउंसिल के लिए नौशाद अब्दुल कादिर खुश नवाज अली अफसाना और शाबिया एडवोकेट ने पर्चे खरीदे। खुर्शीद अली और नौशाद अली व अब्दुल कादिर ने अपने पर्चे जमा भी किया।

हिंदी हि...