सहारनपुर, जून 8 -- देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह एवं महामंत्री राकेश कुमार आर्य का रविवार को प्रीत विहार कालोनी में स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष विरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं के पास चैंबर नहीं हैं उन्हें अधिवक्ता कल्याण मंच 78 हजार रुपये की लागत से नए चैंबर बनाकर दिया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष विरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि चैंबर बनाने के लिए तीन किश्तों में धनराशि ली जाएगी, जिसे सिविल बार एसोसिएशन के खाते में जमा कराया जाएगा। कहा कि शीघ्र ही इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक अधिवक्ता के परिवार को बार एसोसिएशन की ओर एक लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही बार काउंसिल उत्तर प्रदेश से भी आर्थिक सहायता राशि दिलवाने का प...