बिजनौर, सितम्बर 1 -- बिजनौर। डिस्ट्रिक्ट सिविल बार एसोसिएशन बिजनौर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृष्ण कुमार राजपूत व तारा को बराबर 33-33 मत मिले। गोली प्रक्रिया में केके राजपूत पहले छह माह के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उपाध्यक्ष पद पर रामपाल सिंह ने मौ. आरिफ को 20 वोटों से हरा दिया। जबकि सचिव पद पर सौरभ रस्तौगी व सहसचिव पद पर विकास कौशिक निविर्रोध निर्वाचित किए गए। सोमवार को भारी बारिश के बीच जजी परिसर स्थित सिविल बार कार्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। 69 मतदाताओं में से 66 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार राजपूत एवं तारा सिंह के बीच कांटे की टक्कर रही। दोनों उम्मीदवारों को बराबर 33-33 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर रा...