अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। दि सिविल बार एसोसिएशन के अलग-अलग पदों पर 22 अगस्त को चुनाव होंगे। इसके लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए गए। इस दौरान अध्यक्ष, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदों पर दो-दो अधिवक्ताओं ने दावेदारी की। इसके अलावा अन्य पदों पर एक-एक नामांकन आने के चलते चुनाव नहीं होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल शंकर शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राम सिंह व सुधीर कुमार वार्ष्णेय, महासचिव पद पर राम किशन सिंह तोमर व संजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मुकेश कुमार शर्मा व प्रेम पाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए गौरव वर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए संजीव कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए अजरा शमीम संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए कोमल सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए दिव्यांगना गौड़ ने नामांकन दाखिल किया है। वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारि...