गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला कस्बा स्थित तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया और सिविल न्यायालय से 25 हजार रूपया मालियत की फाइलों को ग्राम न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 25 हजार रुपया मालियत के मुकदमों की सुनवाई ग्राम न्यायालय में होनी है। तहसील मुख्यालय पर स्थित ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकार क्षेत्र की ऐसी फाइलें लगभग पांच हजार की संख्या में बांसगांव व गोरखपुर सिविल न्यायालय में लंबित हैं। यदि ये फाइलें समय पर ग्राम न्यायालय में आ जाती तो वादियों को तेजी से न्याय देने की प्रक्रिया शुरू हो जाती। इससे प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आती और रुके हुए मामलों का जल्द निपटारा होता। आम जनता का प्रत्यक्ष फायदा होता, लेकिन फाइलों के आ...