मिर्जापुर, जून 19 -- लालगंज। तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने सिविल न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विंध्य युवा अध्यक्षता समिति के बैनर तले हुए प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द न्यायालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। पूर्व अध्यक्ष कैलाशपति त्रिपाठी व अनिल शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कहा कि खजुरी स्थित भूमि का पहले ही चिन्हांकन हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर देरी के चलते अबतक न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी है। इस कारण अधिवक्ताओं समेत आम जनता को लगातार असुविधा झेलनी पड़ रही है। समिति की ओर से कई बार प्रस्ताव पारित कर सिविल कोर्ट स्थापना की मांग की जा चुकी है। अधिवक्ता हृदय शंकर चतुर्वेदी, विपिन तिवारी, परशुराम मौर्य ने कहा कि लंबे समय से वकील न्यायिक कार...