गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा बाजार में बुधवार की शाम एसडीपीओ सदर-2 राजेश कुमार सिविल ड्रेस में एक महिला के साथ स्वर्णाभूषण की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने सामान्य ग्राहक की तरह खरीदारी की और बिना भुगतान बताए दुकान से बाहर निकल गए। कुछ ही क्षण में दुकानदार पैसे मांगने के लिए उनके पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक एसडीपीओ अपने वाहन में बैठ चुके थे। दुकानदार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुटने लगे। भीड़ बढ़ने पर वाहन का दरवाजा खुला और एसडीपीओ राजेश कुमार वर्दी पहनकर बाहर आए। उन्होंने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। यदि व्यापारी सतर्क नहीं रहेंगे तो अपराधी आसानी से लूट या धोखाधड़ी कर फरार हो सकते हैं। दुकान की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होती...