वरीय संवाददाता, जुलाई 26 -- भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में शुक्रवार की रात पुलिस पर हमला हो गया। घटना तब हुई जब पुलिस अपहरण की सूचना पर आरोपी की तलाश और अपहृत की बरामदगी के लिए छापेमारी को पहुंची। घटना रात लगभग 11 बजे की बताई गई है। फिरौती के लिए अपहरण की घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी। आरोपी के परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला किया और उनपर पत्थरबाजी भी की। पुलिस जब वापस जाने लगी तो उसी दौरान पदाधिकारी देवगुरु को लोगों ने पकड़ लिया और पीट दिया। उनके सिर में चोट आई है। उनके अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कहलगांव और एनटीपीसी थाना की पुलिस के साथ डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। जख्मी हुए पुलिस वालों...