मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जनपद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में 25 स्थानों पर बैरियर लगाकर 24 घंटे गहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में 4 इंटर स्टेट व 4 इंटर डिस्ट्रिक बैरियर भी लगाए है। वहीं मंगलवार को एसएसपी ने एलआईयू, आईबी व एसआईओ की टीमों के साथ भी मिटिंग की है। सभी टीमे सिविल ड्रेस में गली मौहल्ले में निगरानी करेगी। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेसियों लगातार निगरानी में जुटी हुई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में भी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने मंगलवार को आईबी, एलआईयू व एसआईओ की टीमों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर मिटिंग कर दिशा निर्देश दिए है। एसएसपी ने बताया कि सभी टीमें सिविल डे्रस में शहर व देहात क्षेत्र में ग...