आगरा, जून 24 -- पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को सैनिक बंधु ने समाधान पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रार्थना पत्रों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सिविल डिफेंस संस्था में पंजीकरण कराने की तैयारी पर चर्चा की गई। इस बैठक में सिविल डिफेंस संस्था में पंजीकरण के संबंध में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर जगबीर सिंह ने सिविल डिफेंस की आवश्यकता पर जानकारी देते हुए बताया कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने के लिए अति आवश्यकता है। इच्छुक सेवा निवृत्त सैनिक और पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त सैनिक और अन्य सिविलियन सिविल डिफेंस में रजिस्टर करें। आनररी कैप्टन धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी व सूवेदार उमेश चन्द्र को जिम्मेदारी देते हुए कही कि अन्य जिलों के संगठन से संपर्क कर रूपरेखा तैयार करने क...