गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आपात स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन के साथ लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर बनाया जाएगा। इसमें जिले के युवा, पूर्व सैनिक, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर एक गूगल फार्म भर सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। 14 मई को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर: उपायुक्त अजय कुमार जो कि सिविल डिफेंस के जिला कंट्रोलर भी है। उन्होंने कहा कि इस बार सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए छह हजार का लक्ष्य लिया गया है। पंजीकरण करवाने वाले वालंटियर्स के लिए 14 मई की सुबह 8 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसमें पंजीकृत वालंटियर्स को राहत, बचाव व अन्...