जमशेदपुर, मई 18 -- सिविल डिफेंस से अब पूर्व सैनिकों के साथ-साथ युवाओं और आम नागरिकों को भी स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला उपायुक्त सह सिविल डिफेंस कंट्रोलर के आदेशानुसार शनिवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चीफ वार्डन अरुण कुमार और डिप्टी चीफ वार्डन दयाशंकर मिश्रा ने किया। इस दौरान कर्नल किशोर कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे समय में पूर्व सैनिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में यह प्रत्येक पूर्व सैनिक का कर्तव्य है कि वह सिविल डिफेंस से जुड़े और आपदा के समय नागरिकों की सेवा में योगदान दें। बैठक में एडी एयर फोर्स बीके सिंह ने हवाई हमले की स्थिति में नागर...