बोकारो, जुलाई 22 -- दक्षिण पूर्व रेलवे के सिविल डिफेंस संगठन बोकारो की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की ओर से बोकारो रेलवे कॉलोनी सहित कई स्थानों पर लोगो को आग से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। संयुक्त चालक व गार्ड रनिंग रूम के समीप आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर व अन्य उपकरणो में आग लगने पर बुझाने व बचाव के तरिके बताए गए। सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर असीत बनर्जी ने कहा कि संगठन की ओर से इस तरह के लगातार आयोजन किए जाते हैं। ताकि किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर तत्काल काबू पाया जा सके। मौके पर चालक व गई रनिंग स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...