बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना सक्रिय योगदान देने के इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराकर सिविल डिफेंस वालंटियर बन सकते हैं। पंजीकरण के लिए युवा को 'माय भारत पोर्टल पर जाकर सिविल डिफेन्स वालंटियर का फॉर्म भरना होगा। पंजीकरण में किसी भी समस्या के लिए माय भारत टोल फ्री नंबर अथवा जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय या संबंधित एनएसएस यूनिट में संपर्क कर सकते हैं। जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय 'माय भारत इनीशिएटिव के अंतर्गत आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के इच्छुक युवाओं का डाटाबेस तैयार कर रहा है। यह डाटाबेस आपातकालीन परिस्थितियों में सहयोग के लिए संबंधित...