सासाराम, मई 21 -- करगहर, एक संवाददाता। एसएन कॉलेज शाहमल खैरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को सिविल डिफेंस वॉरियर्स पंजीकरण को लेकर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसकी शुरुआत लक्ष्य गीत से छात्राओं ने की। कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रोशन ने कहा कि सिविल डिफेंस वॉरियर्स का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए युवाओं को तैयार करना है। उन्हें प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. विकास कुमार ने कहा कि संकट कालीन स्थिति में युवा प्रथम रक्षा पंक्ति का काम करते हैं। यह राष्ट्रीय हित में योगदान के साथ युवाओं के व्यक्तित्व विकास में भी मददगार है। बताया कि माई भारत पोर्टल पर 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने ऑनलाइन आवेदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोल्डी,ब्यूटी,अनु...