बिहारशरीफ, मई 13 -- सिविल डिफेंस वालंटियर बनकर युवा करेंगे राष्ट्रसेवा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आपात स्थिति से भविष्य में निपटने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर का अहम योगदान होता है। जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा ने बताया कि माय भारत ने देशभर के युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर बनने की अपील की है। यह पहल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य आपदा और संकट के समय युवाओं को बचाव कार्यों में सक्षम बनाना है। प्रशिक्षित वालंटियर प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में प्रशासन की मदद करेंगे। यह राष्ट्र निर्माण का एक सुनहरा अवसर है। सिविल डिफेंस वालंटियर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे। वे बचाव अभियान, प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और पुनर्वास कार्यों में सहयोग देंगे।...