गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने आपात स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन के साथ नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिलावासियों से सिविल डिफेंस वालंटियर बनने की अपील की है। इसको लेकर बुधवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह आठ बजे प्रशिक्षण शिविर लगेगा। जिला उपायुक्त ने बताया कि सिविल डिफेंस वालंटियर की संख्या को छह हजार करने का लक्ष्य रखा है। शिविर में पंजीकृत वालंटियर को राहत, बचाव व अन्य आवश्य कार्यों का प्रशिक्षण व प्रबंधन करना सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुहिम से जुडऩे के लिए डीसी गुरुग्राम व डीआईपीआरओ गुरुग्राम के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी गूगल लिंक https://forms.gle/nKqAXArX2wsmDHX38 और क्यूआर कोड पर पंजीकरण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...