मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में युवा काम करेंगे। माय भारत ने युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने का आह्वान किया है। युवाओं को आपात स्थितियों और संकट के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को इसमें सशक्त बनाया जाएगा। इसको लेकर यह पहल की गई है। माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने के लिए आह्वान किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं को आपात स्थितियों और संकट के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस अभियान का लक्ष्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सशक्त वालंटियर बल का निर्माण करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों ए...