कौशाम्बी, मई 8 -- सिविल डिफेंस में सहभागिता करने के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जिला संयोजक राम बाबू चौधरी के नेतृत्व में डीएम मधुसूदन हुल्गी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ने डीएम को बताया कि एवीवीपी देश का सबसे बड़ा सक्रिय एवं राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो देश व समाज की सेवा को समर्पित है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित की जा रही सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में युवाओं, विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया है। क्योंकि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला और सीमा पार से बढ़ता सुरक्षा खतरा, जिसमें साइबर हमला और शत्रुतापूर्ण गतिविधियां भी शामिल हैं। इसी के तहत यह राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल नागरिक और संस्थागत तंत्र की तैयारी को मजबूत करने की दिशा में...