गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कांवड़ मेला और श्रावण शिवरात्रि के मद्देनजर मोहन नगर चौराहे पर सिविल डिफेंस का शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी विकास कश्यप ने किया। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस के वार्डन सड़क पर शांति बनाए रखने में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस कैंप का संचालन चीफ वार्डन ललित जायसवाल और डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप ने किया। शिविर प्रभारी एके जैन और एके ठाकुर की देखरेख में फर्स्ट एड, रेस्क्यू, आग बुझाने और महिला कावड़ियों की मदद के लिए महिला टीम की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, हर्ष वर्मा, अशोक कुमार, मंजूर हसन, संजय गोयल, नितिश सिंह, विनोद शर्मा, रेखा गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...