रांची, मई 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय अंतर्गत आने वाली अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक निदेशालय ने सात मई को राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है। पत्र में खतरे का पुनर्मूल्यांकन और सिविल डिफेंस उपायों में बढ़ोतरी को लेकर कई अहम निर्देश दिया गया है। पत्र में मंत्रालय ने देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सिविल डिफेंस से जुड़े खतरों के पुनर्मूल्यांकन की बात की है। निदेशालय द्वारा जारी पत्र में राज्य सरकारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा खतरों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कर नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करें। पत्र में उल्लेख है कि अब तक देश के 244 जिलों को तीन श्रेणियों के तहत सिविल...