बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, हिटी। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौलतपुर के राजस्व ग्राम अमहरी में रास्ते को नहीं बनाने को लेकर विवाद था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से लेकर स्थानीय प्रशासन से किया। न्याय नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। न्यायालय ने डीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को सड़क निर्माण का आदेश दिया था। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क निर्माण पूरा कराने का शपथ-पत्र दिया था। शपथ-पत्र में बताया था कि सड़क का निर्माण कर दिया गया है, लेकिन अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि गाटा संख्या 32 में कोई सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। न्यायालय को गलत शपथ-पत्र देने को कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन बस्ती को आदेश दिया है कि वह दौलतपुर के ग्राम अमहरी में गाटा संख्या 32 का स्थलीय निरीक्षण करें और सर...