हरदोई, अप्रैल 11 -- हरदोई। जनपद में कार्यरत आठ न्यायाधीशों का गैर जिला स्थानांतरण हो गया है। छह न्यायाधीश यहां आ रहे हैं। जिला जज संजीव शुक्ला के आदेश पर यहां फेरबदल हुए न्यायाधीशों ने बुधवार को अपनी नई अदालत में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जनपद में कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन रिचा वर्मा ने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपर सीजेएम कोर्ट संख्या एक अनीता ने यहां सिविल जज सीनियर डिवीजन का कार्यभार ग्रहण किया। उनके स्थान पर यहीं कार्यरत अपर सीजेएम कोर्ट संख्या चार स्मिता गोस्वामी को अपर सीजेएम कोर्ट संख्या एक बनाया गया है। जनपद बदायूं से स्थानांतरित होकर यहां आ रही रिचा शर्मा को अपर सीजेएम कोर्ट संख्या चार, जौनपुर से स्थानांतरित होकर यहां आ रही काव्या सिंह को अपर सीजेएम कोर्ट संख्या दो, गोरखपुर के बांस...