बेगुसराय, फरवरी 16 -- बेगूसराय। जिले के सिंघौल थाना अंतर्गत रचियाही पुराना टोल रामदीरी-4 निवासी अनुज कुमार बिहार न्यायिक सेवा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर नियुक्त किये गये हैं। इन्होंने रचियाही गांव के साथ ही बेगूसराय जिले का नाम रोशन किया है। इनको समस्तीपुर जिला अंतर्गत सिविल जज बनाया गया है। अनुज कुमार की माता अनिता कुमारी एवं पिता राम सुमरन राय दोनों पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता एवं अपर लोक अभियोजक के पद पर हैं। अनुज कुमार के दादा दिवंगत राम स्वारथ राय अपने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे जिनका समाज में काफी मान सम्मान था। अनुज कुमार तीन भाई में सबसे छोटे हैं। इनका सबसे बड़ा भाई अनुपम कुमार नगालैंड दीमापुर में आइओसीएल में असिस्टेंट मैनेजर हैं जबकि दूसरे बड़े भाई डॉ. आशीष रंजन एनएमसीएच में ईएनटी चिकित्सक हैं। इनके पिता अधिवक्त...