काशीपुर, अक्टूबर 6 -- जसपुर। जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल में सिविल जज जहांआरा ने विशेष नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर इससे दूर रहने को कहा। मुख्य अतिथि सिविल जज जहांआरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि रामवीर सिंह गौतम ने छात्रों से कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। उन्हें अपने जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच, नशामुक्त जीवनशैली अपनानी चाहिए। उन्होंने नशा संबंधित कानून, नशामुक्त भारत अभियान, कानूनी सहायता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। यहॉ प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह,चेयरमैन सोहन सिंह, एमडी सनप्रीत सहोता, बीएस गौतम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...