पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- गंगोलीहाट। नगर मे शनिवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर जागरुकता शिविर लगाया गया। सिविल जज रजनीश मोहन ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि जब पुलिस किसी मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार करती है। तो उनके पास वकील से परामर्श करने, नि:शुल्क विधिक सहायता, अनुचित व्यवहार के खिलाफ सुरक्षा व अधिवक्ता से संपर्क करने का अधिकार होता हैं। यहां वरिष्ठ अधिवक्ता जेएस मेहरा, आरएस डोबाल, जेएस देउपा, मनोज सिंह रावल, सहायक अभियोजन अधिकारी रवि पुनेठा, पेशकार संजय कुमार पाठक, वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह, प्रद्युमन सिंह टोलिया, खड़क सिंह, मनोज भट्ट, आनंद बल्लभ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...