रांची, अप्रैल 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। सिविल जज जूनियर डिवीजन की पीटी का रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने जेपीएससी को 98 प्रश्नों के आधार पर चार माह में पीटी का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने माना है कि पीटी का जो आंसर शीट जारी किया गया था, उसमें दो प्रश्न गलत थे। कोर्ट ने जेपीएससी को 98 सवालों के आधार पर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। इस संबंध में प्रार्थी नमिता राज एवं अन्य ने याचिका दायर की थी। प्रार्थी की ओर से कहा गया था कि आयोग ने जो आंसर-की जारी किया है, उसमें कई खामियां हैं। इन खामियों को दूर कर रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। दो प्रश्नों के उत्तर जो आयोग द्वारा दिए गए हैं, वह गलत हैं। बता दें कि वर्ष 2023 में सिविल जज जूनियर डिवीजन ...