मऊ, जनवरी 15 -- मऊ, संवाददाता। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की 22 सदस्यीय नई कार्यकारिणी के लिए 16 जनवरी को मतदान होगा। इसमें कुल 1163 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि 23 टेंडर मत पहले ही डाले जा चुके हैं। अध्यक्ष पद पर शमसुल हसन व राजेन्द्र राय के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं महामंत्री पद पर महामंत्री पद पर ऋषिकेश सिंह ,अश्वनी कुमार सिंह, लक्ष्मी कान्त यादव, रजनी सिंह चौहान चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गौरीशंकर पाण्डेय, केदारनाथ गोंड चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार साधारण उपाध्यक्ष के दो पद पर दिलीप कुमार सिंह, राजेश चौधरी, जैनेन्द्र मणि तिवारी चुनाव मैदान में हैं। संयुक्त मंत्री के तीन पदों के लिए अखिलेश कुमार सिंह,आशीष कुमार श्रीवास्तव,मदन कुमार गौतम व राहुल कुमार के बीच मुकाबला होगा। इसी प्रकार कोषाध...