सराईकेला, सितम्बर 26 -- सरायकेला: सिविल कोर्ट सरायकेला स्थित लोक अदालत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मासिक लोक अदालत सह मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजे रामशंकर सिंह,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार तथा जिला बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मध्यस्थता को लेकर जागरूक किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते मध्यस्थता की उद्देश्यता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे वादों के निस्तारण का त्वरित, किफायती एवं सौहार्दपूर्ण माध्यम बताया.कहा कि मध्यस्थता की जागरूकता को और अधिक व्यापक बनाया जाए ताकि वादियों एवं समाज को इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त...