हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर । निज संवाददाता सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। लोक अदालत की सफलता के लिए सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. ग्यासउद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान लोक अदालत के माध्यय से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन का विचार विमर्श किया गया। इस लोक अदालत में सुनवाई के लिए कई न्यायिक बेंच बनाए जाएंगे। जिसमें कुल 26 हजार 651 सुलहनीय वादों पर विचार होना है। बैठक में न्यायिक पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, अंकित जायसवाल, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, शिव शूरितिका, रूप राज, नाजिम अहमद, प्रमोद कुमार, अनुराग मिश्रा, सुजाता कुमारी, पियूष प्रषण, हरी प्रिया, रुचि सिन्हा आदि उपस्थित हुए। यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी अमित किशोर ने स...