आरा, मई 8 -- -पक्षकारों की सुविधा के लिए 14 बेंच का गठन किया गया -विभागीय वादों में बिजली के 175 और खनन के 64 मामले आरा, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत कल शनिवार को लगेगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि 10 मई को वर्ष की दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। उद्घाटन आरा सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए सभी विभागों से पत्राचार किया जा चुका है। बीते दो माह से इसकी तैयारी की जा रही थी। पक्षकारों की सुविधा के लिए इस बार 14 बेंच का गठन किया गया है। इसमें ग्रामीण बैंक व पंजाब नेशनल बैंक को छोड़कर शेष सभी बैंकों के ऋण संबंधी वादों के निपटारे के लिए एक बेंच, मोटर दुर्घटना दावा वाद व पारिवारिक वादों के लिए एक बेंच, विद्युत वादो...