रांची, जनवरी 13 -- रांची। न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 के निर्देश पर मंगलवार को सिविल कोर्ट के 40 कोर्ट्स बिल्डिंग सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, एसपीओ-2, ईसीजी, वजन, पीएफटी, हृदय रोग व सामान्य चिकित्सकीय जांच के साथ परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से जुड़े परामर्श दिए। मौके पर फैमिली कोर्ट के जज पवन कुमार, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह, सीजेएम एसबी शर्मा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के दंडाधिकारीगण एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मेदांता हॉस्पिटल की ओर से डॉ. अनिकेत सिन्हा (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. सीबी पांडे (कार्डियोलॉजिस्ट) सहित मेडिकल एवं नर्सिंग टीम ने सेवाएं प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की...