पटना, सितम्बर 26 -- जिले के सभी सेशन कोर्ट में 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक दुर्गापूजा का अवकाश रहेगा। इस संबंध में कोर्ट प्रशासन ने पत्र जारी किया है। इसकी सूचना जिला के सभी अधिवक्ता संघ को भी भेज दी गई है। पटना सेशन कोर्ट, पटना सिटी, दानापुर, बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज कोर्ट में दुर्गापूजा अवकाश रहने से न्यायिक कार्य नहीं होंगे। कोर्ट प्रशासन ने अवकाश के दौरान जिले के कोर्ट में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आरोपितों की जमानत और रिमांड समेत अन्य न्यायिक कार्य के लिए सेशन और मजिस्ट्रेट कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...