अररिया, जून 22 -- अररिया, विधि संवाददाता। मारपीट कर जानलेवा हमला कर मारने का प्रयास सहित व छिनतई की घटना को अंजाम देने की बात को लेकर अररिया आरएस थाना के चौकीदार राजेश पासवान सहित कुल दो लोगो के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद हड़ियाबाड़ा वार्ड- 08 की रहनेवाली सेपकी देवी पति पप्पू मंडल ने सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद के न्यायलय मे दायर किया गया है। इसी प्रकार का एक और परिवाद पत्र अररिया भगत टोला (वेलवा) के रहनेवाले नीरज कुमार श्रीवास्तव पिता स्व भूषण प्रसाद ने भी सीजेएम कोर्ट में दायर किया है। परिवादी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने आरएस थाना के चौकीदार सहित कुल 06 लोगो के विरुद्ध परिवाद दायर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...