खगडि़या, मई 9 -- सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोक सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड का आकस्मिक निधन, शोक गोगरी, एक संवाददाता गोगरी सिविल कोर्ट में तैनात होमगार्ड के जवान सिफी यादव का गुरुवार को आस्कमिक निधन हो गया। वे परबत्ता प्रखड के बन्देहरा गांव का रहने वाला था। बताया गया कि होमगार्ड जबान सिफी यादव गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उनके परिजनों को सूचना मिलते ही गोगरी पहुंचे और उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल इलाज कराने गए तो अस्पताल के चिकित्सक ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की खबर पर गोगरी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दो दिनों में 22 शस्त्रधारकों के शस्त्रों की हुई जांच बेलदौर, ...