जहानाबाद, जुलाई 17 -- पति और सास को किया गया नामजद आरोपित पति द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बना वायरल करने का भी आरोप जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में एक केस के मामले में गवाही देने आयी अंजली कुमारी नामक एक महिला के साथ कोर्ट परिसर में गाली - गलौज कर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नालंदा जिला के बेन थाना अंतर्गत कोसनारा गांव की रहने वाली 20 वर्षीया ऊक्त युवती ने अपने पति दिनेश कुमार और सास के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज करायी गई प्राथमिकी में उक्त महिला ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को वह अपनी मां के साथ गवाही देने के लिए कोर्ट में आई थी। उनके पति और उनके परिवार के अन्य लोग भी आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया है कि घोसी थाना क्षेत्र के धोबडी गां...