हजारीबाग, मार्च 8 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार 08 मार्च को सिविल कोर्ट परिसर में एक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह नेशनल लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले प्रधान जिला जज रंजीत कुमार के दिशा निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत के बाबत पक्षकारों को पूर्व में ही नोटिस भेजे जा चुके हैं। इस नेशनल लोक अदालत में सुलहनीय सभी अपराधिक मामले, सिविल प्रकृति के मामले, बिजली, बैंक, माप तौल, चेक बाउंस, वन विभाग, उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम के तहत लंबित मामले और कुटुंब न्यायालय से संबंधित मामलों का निष्पादन पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त जानकार...