अमरोहा, सितम्बर 11 -- हसनपुर। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के लिए नंदराम सिंह एवं सुनील कुमार शर्मा ने नामांकन कराया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार शर्मा एवं सतेंद्रपाल सिंह, महासचिव पद के लिए अंशू त्यागी एवं सुमन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष के लिए कुलभूषण सक्सेना, मोहम्मद जावेद एवं सतबीर सिंह ने पर्चा भरा है। उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार, उप सचिव प्रशासन के लिए नाजिर खान ने नामांकन भरा है। गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच उपरांत प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 12 सितंबर को अधिवक्ता परिसर वाह्य न्यायालय सिविल कोर्ट में संपन्न होगा। नामांकन...