साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। अधिवक्ता संघ की ओर से स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को बजरंगवली की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। मौके पर तीन पंडितों ने हनुमान की प्रतिमा का वैदिक अनुष्ठान से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया। प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पर मुख्य यजमान साहिबगंज अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कर्ण व उनकी धर्मपत्नी थे। मौके पर विशेष अतिथि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, रजिस्टर सह अनुमंडल न्यायिक न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद अधिवक्ता संघ की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, अधिवक्त...