गोपालगंज, दिसम्बर 7 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट गोपालगंज के परिसर में 9.6 करोड़ रुपए की लागत से नए तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा। इस भवन में परिवार न्यायालय और मिडिएशन केंद्र का संचालन होगा। इसके साथ ही इसी भवन में गार्ड रेस्ट रूम तथा गार्ड केबिन भी रहेगा।इससे परिवार न्यायालय और मध्यस्थता केंद्र के संचालन में सहूलियत होगी। पीड़ित महिलाएं बिना किसी झिझक के और निडर होकर मुकदमे तथा मध्यस्थता की कार्रवाई में हिस्सा ले सकेंगी। वहीं कोर्ट परिसर में तैनात गार्डों को भी सहूलियत होगी। बताया जाता है कि इस भवन का निर्माण पुराने सीजेएम व मुंसिफ कोर्ट, स्टाम्प बिक्री केंद्र के भवन और शौचालय के भवन को तोड़कर किया जाएगा। गत 29 नवम्बर को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित डीएलएमसी की बैठक में हुए निर्णय के आलोक में भवन निर्म...