हाजीपुर, जून 27 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में ड्रग एब्यूज डे पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं और लोगों को ड्रग नहीं लेने की शपथ दिलाई गई। ड्रग से युवा पीढ़ी और समाज के लोगों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बताते हुए उससे बचने की सलाह दी गई। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय आनंद के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। साथ ही इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ हाजीपुर वैशाली में स्थाई लोक अदालत हाजीपुर वैशाली में वादों के निस्तारण हेतु एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण और स्थायी लोक अदालत की सफलता के लिए अयोजित बैठक में लोक अदालत की पीठासीन पदाधिकारी सह अध्यक्ष...