गोपालगंज, जून 29 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट गोपालगंज के वरीय अधिवक्ता और जिले के प्रसिद्ध रंगकर्मी विपिन बिहारी श्रीवास्तव का शनिवार की रात निधन हो गया। करीब 50 वर्ष तक गोपालगंज के संस्कृतिक पटल पर राज करने वाले रंगकर्मी, अभिनेता, लेखक, निर्देशक, गीतकार, हर पल लोगों को हंसते-हंसाते रहने वाले बिपीन बिहारी श्रीवास्तव के निधन से जिला विधिज्ञ संघ मर्माहत है। उनके सम्मान में जिला विधिज्ञ संघ से संबंधित अधिवक्ता सोमवार को कोर्ट में कार्य नहीं करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। वे कला प्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक थे।उनके सम्मान में हमलोग सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे संघ भवन तथा चार बजे जिला जज के...