पटना, अप्रैल 26 -- पहलगाम आंतकी घटना और सिविल कोर्ट में आरडीएक्स बम प्लांट कर उड़ाने की धमकी के बाद पटना पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले सभी वकील, मुव्वकिल, कर्मचारी और वाहन की जांच की जा रही है। सभी का पहचान पत्र देख कर ही कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है। पटना सिविल कोर्ट परिसर के तीनों मुख्य द्वार और कोर्ट के सभी भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तैनात पुलिसकर्मी सभी से पूछताछ कर रहे हैं। अधिवक्तागण सुरक्षाकर्मियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। वे अपना परिचय पत्र दिखा कर कोर्ट परिसर में जा रहे हैं। दूसरी ओर जिला अधिवक्ता संघ ने एक और दो नम्बर हॉल को 2.30 बजे तक सभी अधिवक्ताओं को खाली करने की आदेश जारी किया है। अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का सहयो...