मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सिविल कोर्ट बुधवार को स्कैनिंग एंड डिजिटाइजेशन के नए युग में प्रवेश कर गया। अब एक क्लिक में दो सौ वर्ष पुराने केस की फाइलों के सभी पन्नों को भी कहीं से देखा जा सकता है। इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। इससे किसी को भी पुराने मामले की फाइलों को ढूढ़ने में मशक्कत नहीं करनी होगी। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने सिविल कोर्ट परिसर में बनाए गए स्कैनिंग एंड डिजिटल सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने जमीन विवाद के वर्ष 1889 में दाखिल सूट व 1890 में हुई अपील के मामले की फाइलों की स्वयं स्कैनिंग कर इसकी शुरुआत की। यह मामला 1889 में किशुन महतो ने मीर आमिर हुसैन के विरुद्ध दाखिल किया था। इस मामले की अपील 1890 में की गई थी। काफी पुरानी केस की फाइलों के सभी पन्नों की स्कैनिंग कर इसे डिजिटल फार्म में सुरक्षित रखा ...