गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिज्ञ संघ ने सिविल कोर्ट के जी 5 भवन में अधिक क्षमता का लिफ्ट लगवाने की गुहार पटना उच्च न्यायालय से लगाई है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र ने पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को आवेदन भेजा है। जिसमें कहा है कि कोर्ट में लगे दोनों लिफ्ट बहुत ही कम क्षमता के हैं। लिफ्ट के नीचे गिर जाने से जहां एक अधिवक्ता का कमर क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं लिफ्ट खराब रहने के कारण सीढ़ियों से काम करने ऊपर के तल्ले पर गए एक अधिवक्ता की मृत्यु दम फूलने से हो चुकी है। इसलिए या तो सभी कोर्ट को प्रथम और दूसरे तल्ले पर शिफ्ट कर दिया जाय या फिर कम से कम 15 लोगों का भार सहन करने की क्षमता वाला लिफ्ट लगवाना सुनिश्चित किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...