मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम कार्य दिवस पर शनिवार को सिविल कोर्ट के चार कर्मचारियों को विदाई दी गई। रविवार को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में मो. इरफान आलम, श्याम कुमार, सुजीत कुमार व अब्दुल गफ्फार शामिल हैं। कोर्ट परिसर स्थित कांफ्रेंस हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन डिस्ट्रिक्ट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सत्येंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर ज्ञान कुमार शरण, नकुल प्रसाद नवीन, संजय कुमार, विनोद कुमार, गोपाल मिश्र, अनिल कुमार झा, मनोज कुमार, रंधीर कुमार, राहुल कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...