हाजीपुर, नवम्बर 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता संविधान दिवस पर बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। वैशाली जिला जदयू (विधि प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में संविधान की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर जदयू विधि प्रकोष्ठ वैशाली के नेता सह अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और लचीला संविधान बनाया गया है। देश में निवास करने वाले नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया। श्री मिश्र ने संविधान निर्माण करने वाले सभी नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर अधिवक्ता कुणाल कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, सुजीत कुशवाहा, उमेश कुमार सिंह, सुमन सिंह, मोहम्मद शमी, हरि भूषण प्रसाद, चंदन मिश्र, अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र...