लखनऊ, जुलाई 1 -- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह पर वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. जीपी गुप्ता को कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है। सिविल के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय के रिटायर होने पर अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव समेत तमाम डॉक्टरों, कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। सिविल के कार्यवाहक निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता वरिष्ठ आर्थो सर्जन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग लखनऊ मंडल के अपर निदेशक मंडल का भी कार्य देख रहे हैं। अब सिविल अस्पताल में स्थायी निदेशक की दौड़ भी तेज हो गई है। उधर, बलरामपुर के सीएमएस डॉ. एसके पांडेय भी रिटायर हो गए। उन्हें अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, डीपीए के प्रदेश प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी ने गीता पुस्तक भेंट की। अब बाल रोग के डॉ. वर्मा को ...