लखनऊ, मई 26 -- सिविल अस्पताल में एक लावारिस मरीज बेड से गिर गया और औंधे मुंह फर्श पर पड़ा रहा। काफी देर तक अस्पताल के किसी कर्मचारी ने उसकी सुध नहीं ली। बाद में कुछ तीमारदारों की सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने उसे उठाकर बेड पर लिटाया। वीडियो वायरल होने पर निदेशक ने जांच के आदेश दिए हैं। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में बर्न वार्ड के बेड पर एक लावारिस मरीज को भर्ती किया गया था। उसके सिर, हाथ में पट्टी बंधी थी। तीन दिन पुराने बताए जा रहे वीडियो में वह फर्श पर गिरा दिख रहा है। वार्ड में दूसरे मरीज और तीमारदार भी हैं, लेकिन उसको कोई उठाकर बेड पर नहीं लिटा रहा है। काफी देर बाद तीमारदारों के बताने पर इमरजेंसी के स्टॉफ ने पहुंचकर मरीज को बेड पर लिटाया। सिविल के निदेशक डॉ. सुनील के मुत...